Friday , December 20 2024
यूपी मौसम रिपोर्ट, बारिश के आसार, पुरवाई पछुआ हवा, सर्दी का मौसम यूपी, 26 दिसंबर से बारिश, यूपी तापमान में उछाल,UP weather report, rain forecast, Purnai Pachuwa wind, winter weather UP, rain from 26 December, UP temperature rise,
यूपी जल्द ही बारिश के आसार

पुरवाई-पछुआ की अदला-बदली से यूपी में तापमान में हल्का उछाल,जानें मिजाज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने आंखमिचौली का खेल शुरू कर दिया है। पौष माह की सर्दी ठीक से शुरू भी नहीं हुई कि प्रदेश में तापमान में हल्का उछाल आया है और 26 से 28 दिसंबर के बीच बारिश के आसार बन रहे हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों में पहले पछुआ और फिर 23 दिसंबर से पुरवाई चलेगी। इससे प्रदेश के तापमान में हल्की गिरावट आएगी और रात के पारे में 1 डिग्री तक कमी देखने को मिल सकती है।

अगले दो दिन पछुआ के असर से मौसम ठंडा रहेगा, और फिर 26 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान तापमान में भी एक हल्का उछाल देखने को मिल सकता है। 28 दिसंबर के बाद तापमान में फिर से गिरावट शुरू हो जाएगी।

शुक्रवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो बहराइच में 27 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 26.6 डिग्री और चुर्क में 26.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो कानपुर में 5.6 डिग्री सेल्सियस, बुलंदशहर में 6 डिग्री और अमेठी में 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com