पुणे। इटली की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी पियाजियो ने भारत में अपने सबसे महंगे 125 सीसी स्कूटर को लॉन्च किया है। वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन को भारत में लॉन्च किया गया जिसकी एक्स-शोरूम (पुणे) कीमत 12.04 लाख रुपये रखी गई है।
पियाजियो ग्रुप के 70 साल और अरमानी के 130 साल पूरे होने के मौके पर लॉन्च किया गया है। पियाजियो इंडिया ने इस मौके पर एक एनिवर्सरी एडिशन वेस्पा भी लॉन्च की जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 96,500 रुपये (पुणे) रखी गई है।
एप्रिलिया एसआरवी 850 एबीएस के बाद वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन भारत का दूसरा सबसे महंगा स्कूटर बन गया है। इस स्कूटर को सीबीयू रूट के ज़रिए भारत लाया जाएगा। इस स्कूटर में लग्जरी का खास ख्याल रखा गया है।
इस स्कूटर के डिजाइन और स्टाइलिंग पर नज़र डालें तो वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर को स्टील प्लेट मोनोकॉक फ्रेम पर तैयार किया गया है और इसके रिम, हैंडलबार, साइड पैनल और फ्रंट मडगार्ड को एल्यूमीनियम से तैयार किया गया है।
वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी एडिशन में 125-सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 11.7 बीएचपी का पावर और 10.3Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। स्कूटर में 220mm डबल डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस और एएसआर (एंटी-स्लिप रेग्यूलेटर) ट्रैक्शन कंट्रोल लगाया गया है।
स्कूटर पर ‘एम्पोरियो अरमानी’ का बैज भी लगाया गया है। स्कूटर में लेदर सीट, एलईडी हेडलैंप, टेल लाइट इंडिकेटर और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। नया एम्पोरियो अरमानी एडिशन VXL मॉडल की तर्ज पर बना है। भारत में इस स्कूटर के सिर्फ 500 यूनिट ही बेचे जाएंगे।