हरदोई: शनिवार की देर शाम नगर के प्रतिष्ठित मोहल्ला उधरनपुर में एसडीएम दीक्षा जोशी, सीओ अनुज मिश्र और कोतवाल निर्भय सिंह ने श्रीराम लीला मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आतिशबाजी की दुकानों का भी निरीक्षण किया और दुकान लगाने वालों को ऐतिहात बरतने के निर्देश दिए।
सुरक्षा पर ध्यान: एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशानुरूप ही दुकानों को लगाने की अनुमति दी जाएगी। रूट मार्च के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं, क्योंकि रामलीला कार्यक्रम के दौरान शाम को भारी भीड़ रहती है।
Read It Also :- नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित
पुलिस की तैयारी: सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करेगी और किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
भारी पुलिस बल तैनात: रूट मार्च के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा। एसडीएम और पुलिस अधिकारियों की इस सक्रियता से रामलीला कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal