Friday , November 15 2024
शिवपाल यादव का बड़ा बयान: "PDA न बंटेगा, न कटेगा";

शिवपाल यादव का बड़ा बयान: “PDA न बंटेगा, न कटेगा”; अनुजेश यादव को बताया भगोड़ा, भाजपा पर कसे तंज

शिवपाल यादव ने करहल में जनसभा में अनुजेश यादव को भगोड़ा कहा और PDA के न बंटने का भरोसा दिलाया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए निष्पक्ष चुनाव की आवश्यकता की बात की।

मैनपुरी । समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने रविवार को करहल में आयोजित जनसभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को ‘भगोड़ा’ करार दिया और कहा कि अब उनकी रिश्तेदारी खत्म हो चुकी है। शिवपाल ने स्पष्ट किया कि ‘PDA न बंटेगा न कटेगा’, और जो लोग ऐसी बातें करेंगे, उन्हें पछताना पड़ेगा।

शिवपाल यादव ने यह बयान सपा प्रत्याशी तेज प्रताप के समर्थन में दिया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपा जनता से वोट मांगने की बजाय अधिकारियों से वोट मांगती है। अधिकारी वोट दिलाने का काम करते हैं, जबकि जनता को धमकाया जाता है।” उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों को संविधान की मर्यादा का पालन करना चाहिए और निष्पक्ष चुनाव की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस मौके पर शिवपाल यादव ने कांग्रेस नेता अजय राय के बयान पर भी अपनी राय रखी, जिसमें राय ने कहा था कि “पहले राम मंदिर का निर्माण पूरा कर लें, तब दीपोत्सव मनाएं।” शिवपाल ने कहा कि दीपावली एक पुराना त्योहार है और इसे मनाना चाहिए, न कि भाजपा के ड्रामे में उलझना चाहिए।

मुख्य बिंदु:

शिवपाल यादव ने अनुजेश यादव को ‘भगोड़ा’ बताया।

उन्होंने कहा कि अब रिश्तेदारी खत्म हो चुकी है।

भाजपा पर आरोप लगाया कि वह जनता को धमकाती है।

चुनाव में निष्पक्षता और संविधान की रक्षा पर जोर दिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com