नई दिल्ली। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक नया इतिहास रच दिया है।
राशिद इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में सबसे तेज 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 18 वर्षीय राशिद ने सिर्फ 2 ओवरों में मात्र 3 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंजबाज उमर गुल के नाम था। गुल ने साल 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 2.2 ओवर में 6 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। बारिश की बाधा के कारण इस मुकाबले में आयरलैंड को 11 ओवरों में 111 रनों का लक्ष्य मिला। सातवें ओवर में 68/2 था।
इसके बाद राशिद गेंदबाजी करने आए। उन्होंने अपने पहले ओवर में 2 विकेट लिए और सिर्फ 3 रन दिए। दूसरे ओवर में उन्होंने 3 विकेट लिए और ये ओवर मेडेन भी था। आयरलैंड की टीम 11 ओवरों में 93/9 का ही स्कोर बना सकी और उनके 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
राशिद ने आईपीएल नीलामी 2017 के दौरान सबसे पहले सुर्खियों में आये थे। मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था। उन्होंने अब तक 23 मैचो में 14.18 की आसाधारण औसत से 37 विकेट हसिल किये हैं। इसके आलावा रशीद खान ने 21 वन डे मैचो में 18 की औसत से 37 विकेट चटकाए हैं।