Sunday , June 15 2025
बहराइच में तेंदुए का हमला युवक पर, खेत के पास हाथ धोते समय किया हमला

सब्जी तोड़ रहे युवक पर तेंदुए का हमला, खेत से जंगल भागा शिकारी

बहराइच ज़िले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह तेंदुए का हमला युवक पर उस वक्त हुआ, जब वह अपने खेत के पास सब्जी तोड़ने के बाद तालाब पर हाथ-मुंह धो रहा था। घायल युवक की पहचान 22 वर्षीय राजकुमार मौर्य के रूप में हुई है, जो ग्राम पंचायत झाला के मजरा पृथ्वीपुरवा के निवासी हैं। घटना स्थल कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के अंतर्गत आता है, जहां पहले भी वन्यजीवों की आवाजाही होती रही है।

राजकुमार के पिता नकछेद मौर्य, जो खेत में सब्जी की खेती करते हैं, बेटे के साथ सुबह खेत में सब्जी तोड़ने आए थे। बाद में वह सब्जी लेकर नैनिहा मंडी चले गए। तभी राजकुमार तालाब के पास गया, और अचानक जंगल से निकले एक तेंदुए ने उस पर पीछे से हमला कर दिया। तेंदुआ अचानक हमलावर हो गया, जिससे राजकुमार बुरी तरह घायल हो गया। उसने बहादुरी से तेंदुए से संघर्ष किया और जोर-जोर से शोर मचाया।

शोर सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े और हांका लगाकर तेंदुए को भगाया। तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया और राजकुमार की जान बच सकी। मौके पर पहुंचे समाजसेवी रामजियावन बहेलिया ने फौरन घटना की सूचना मोतीपुर रेंज कार्यालय को दी। क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेंद्र कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है।

वन विभाग ने घायल युवक को 2000 रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि जंगल से सटे इलाकों में वन्यजीवों की गतिविधि बढ़ रही है और लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

यह घटना जंगलों से सटे गांवों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वन विभाग को तेंदुए की लगातार गतिविधियों पर निगरानी रखनी चाहिए और आवश्यकतानुसार पिंजरे आदि की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com