वाराणसी। भदैनी इलाके में एक शख्स द्वारा अपने ही परिवार के चार लोगों की हत्या के बाद आत्महत्या के मामले से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।
Read It Also :- भाजपा सरकार महंगाई रोक पाने में पूरी तरह से विफल: अखिलेश यादव
अब इस हत्याकांड में एक तांत्रिक का प्रवेश हो गया है। जानकारी सामने आई है कि शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता ने किसी तांत्रिक के कहने पर अपने परिवार को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद राजेंद्र गुप्ता की लाश मीरापुर लठिया स्थित अर्धनिर्मित एक मकान में मिला, माना जा रहा है कि उनसे आत्महत्या कर ली है। वहीं पुलिस अब उस तांत्रिक की तलाश में है जिससे राजेश मिलता-जुलता था। बता दें कि यह पूरी घटना सोमवार रात की है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए हैं।

करीबी सूत्रों के मुताबिक राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक का कहना था कि उसकी तरक्की के बीच में उसकी पत्नी और बच्चे बाधक हैं। इसी वजह से राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। राजेंद्र हत्या के मामलों में पहले भी जेल में रह चुका है। उसके मकान में तकरीबन 20 किरायेदार रहते हैं। वह देसी शराब ठेका का संचालक भी है। दूसरी तरफ, पुलिस और जानकारी इकट्ठा करने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

राजेंद्र गुप्ता को जानने वाले बताते हैं कि उनसके पास धन दौलत की कोई कमी नहीं थी। किराये के कमरों से उसके पास हर महीने अच्छा खासा पैसा आता था। लेकिन करीब एक साल से उनका शराब का कारोबार ठीक नहीं चल रहा था। इसको लेकर वह तनाव में रहने लगा था। वह अपने परिवार से भी दूर हो गया था। करीब एक साल से उसने अपने बच्चों के पास जाना भी छोड़ दिया था। इस बीच वह एक तांत्रिक के संपर्क में आया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal