जैसलमेर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार सुबह रामदेवरा में लोकदेवता बाबा रामदेव के पवित्र समाधि स्थल पर धोक लगाई। उन्होंने मंगला आरती में पूजा-अर्चना कर ज्योत के दर्शन किए और देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
शेखावत ने कहा कि रुणिचा धनी की कृपा आशीर्वाद सभी पर बना रहे। बाबा रामदेव देशभर से आने वाले भक्तों श्रद्धालुओं की कामना पूरी करें। समाधि स्थल पर जाने से पहले शेखावत ने भगवान श्री गणेश के दर्शन किए। पवित्र स्थली रामदेवरा दर्शन के बाद बाबा रामदेव गौशाला जाकर गऊ माता और नन्दी को चारा-गुड़ खिलाकर सेवा की। इससे पहले, शेखावत सुबह गणमान्य लोगों से मिले। पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर सभी के अभाव अभियोग सुने और यथासंभव समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया।
पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, जिला प्रमुख प्रताप सिंह, सांकड़ा प्रधान भगवत सिंह, पूर्व विधायक सांग सिंह, पूर्व विधायक शैतान सिंह, जैसलमेर जिला भाजपा अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सारदा सहित अनेक पदाधिकारी जनप्रतिनिधि साथ रहे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal