ग्रेटर नोएडा। केंद्रीय वाणिज्य औद्योगिक मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान राज्य सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बहुमुखी विकास का एक प्रेरणादायक मॉडल बना है, जो देश को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में योगदान दे रहा है।
गोयल ने कहा, “यह ट्रेड शो यूपी की बढ़ती ताकत को दर्शाता है। यहां आने वाले बॉयर्स अपने उत्पादों के प्रति रुचि दिखा रहे हैं, जो देश के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।”
YOU MAY READ: गोरखपुर में 95 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूटा, बाढ़ जैसे हालात
उन्होंने प्रदेश सरकार की कौशल विकास और ‘ईज ऑफ डूईंग बिजनेस’ पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये उपाय प्रदेश में कुशल रोजगार बढ़ाने में सहायक हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए उद्यमियों के साथ संवाद भी किया।
इस अवसर पर, राज्य के माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज मंत्री राकेश सचान ने बताया कि 2017 में जहां निर्यात 88 हजार करोड़ था, आज यह दोगुना से अधिक बढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि 2025 तक यूपी 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखता है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal