पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक महेश पांडेय को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार (02 नवंबर) को इस मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस की जांच जारी थी, जिसमें महेश पांडेय का नाम सामने आया। गिरफ्तार किए गए युवक ने कहा है कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है।
एसपी शर्मा ने जानकारी दी कि महेश पांडेय का कई माननीयों के साथ सीधा संपर्क रहा है और वह पहले एम्स और मंत्रालय की कैंटीन में भी काम कर चुका है। फिलहाल, वह बिना नौकरी के था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महेश के सांसद के सहयोगियों से भी संपर्क थे।
उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले फोन नंबर की जांच की जा रही है, जो दुबई का है। महेश की साली दुबई में रहती हैं और इसी से संबंधित सिम कार्ड लिया गया था।
गौरतलब है कि मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव को एक फोन कॉल पर धमकी दी गई थी, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। पुलिस अब महेश पांडेय से पूछताछ करके इस मामले के अन्य पहलुओं को उजागर करने की कोशिश कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal