तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने सीरिया में देशव्यापी संघर्षविराम का स्वागत करते हुए इसे ‘‘बडी सफलता” बताया जिससे कि शांति वार्ता का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
तकरीबन छह साल के संघर्ष में महत्वपूर्ण सफलता के तौर पर देखे जा रहे-रुस और तुर्की की मध्यस्थता वाले संघर्षविराम पर जरीफ ने कहा, ‘‘सीरिया में यह बडी सफलता है।” उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘चरमपंथी आतंकवाद से निबट कर निर्माण किया जाए।
” सीरिया में हालिया घटनाक्रम पर जरीफ ने कल अपने रुसी समकक्ष सेर्गेई लावरोव के साथ टेलीफोन पर बात की थी। ईरान ने सीरिया में राष्ट्रपति बसर अल असद को जरुरी सैन्य, वित्तीय और कूटनीतिक मदद की पेशकश की थी।