न्यूयॉर्क। अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप की नग्न प्रतिमाएं गुरुवार को 5 अमरीकी शहरों में विरोधी कलाकारों के एक ग्र्रुप ने लगा दिया। इसको लेकर जब बवाल मचा तब न्यूयॉर्क शहर के प्रशासन ने मैनहट्टन के यूनियन स्क्वेयर से प्रतिमा को हटवाया।
ट्रंप की ये लगभग नग्न प्रतिमाएं सिएटल, क्लीवलैंड, लॉस एंजिलिस और सैन फ्रांसिस्को में भी लगाई गई हैं। इन प्रतिमाओं को शरीर जैसे प्राकृतिक हल्के गुलाबी रंग से रंगा गया है और इन पर नाम मात्र के कपड़े हैं। तमाम लोग इन मूर्तियों को देख रहे हैं और कुछ उनके साथ फोटो भी खिंचवा रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal