अल्पाइ :अमेरिका में वेस्ट टेक्सास के अल्पाइन शहर स्थित एक हाईस्कूल में संभवत: खुद के द्वारा चलाई गई गोली से एक छात्रा मारी गई और एक अन्य छात्रा घायल हो गई।ब्रेवस्टर काउंटी के शेरिफ रोनी डोडसन ने रेडियो स्टेशन केवीएलएफ को बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि गोली चलाने वाली छात्रा ने खुद को गोली मार ली।घटना की शुरूआत टेक्सास बिग बेंड क्षेत्र में शहर के अल्पाइन हाईस्कूल में सुबह नौ बजे से थोड़ी देर पहले हुई। घटना में एक कानून प्रवर्तन अधिकारी भी घायल हुआ है। अधिकारी और घायल छात्रा की स्थिति के बारे में आगे का ब्योरा उपलब्ध नहीं है। घटना के चलते अल्पाइन के तीन पब्लिक स्कूल बंद कर दिए गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal