वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरी बैठक की मांग करने वाला उत्तर कोरिया के नेता का एक ‘‘सकारात्मक पत्र’’ मिला है. व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने पत्रकारों को बताया, ‘‘राष्ट्रपति को किम जोंग उन का पत्र मिला है. यह बहुत ही सकारात्मक पत्र है.’’ उन्होंने बताया कि संदेश से पता चलता है कि उत्तर कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखे हुए है.’’
माइक पोम्पिओ के पास था पत्र
इससे पहले बीते रविवार को विदेश विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की थी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ को वह पत्र प्राप्त हुआ है, जिसके बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से ऐसा पत्र मिलने की अपेक्षा थी. विदेश विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की थी कि पोम्पिओ के पास वह पत्र है. अभी तत्काल यह स्पष्ट नहीं है कि यह ट्रंप को दिया गया है कि नहीं.
किम का यह हालिया बयान ‘‘बहुत सकारात्मक’’ था- ट्रंप
पोम्पिओ बीते शुक्रवार को भारत से लौटे थे. ट्रंप शुक्रवार को मोंटेना और डकोटा में थे और देर से व्हाइट हाउस लौटे. ट्रंप ने कहा है कि किम का यह हालिया बयान ‘‘बहुत सकारात्मक’’ था कि वह ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान उत्तर कोरिया को परमाणु हथियारों से मुक्त करना चाहते हैं.
इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण पर समझौते को पूरा करने का संकल्प लिया था जो इस बात का संकेत है कि कई सप्ताह के गतिरोध के बाद भी बातचीत की गुंजाइश बनी हुई है. ट्रंप ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने राष्ट्रपति ट्रंप में अटल भरोसा जताया है. शुक्रिया चेयरमैन किम. हम एक साथ मिलकर इसे पूरा करेंगे.’’