चीन के शिनजियांग प्रांत की सरकार ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह पाकिस्तान से सटी अपनी सीमा पर सुरक्षा और सख्त करेगा। सरकार अब पाकिस्तान से लगी सीमा को सील करने जा रही है।
यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि यहां से आतंकियों की घुसपैठ न होने पाए। बड़ी हैरानी की बात है कि यही चीन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मौलाना मसूद अजहर को आतंकी मानने से इंकार करता आ रहा है।
राहुल ने नोटबंदी पर किए तीखे प्रहार, बोले- वो डराते हैं, मैं कहता हूं डरो मत
शिनजियांग सरकार के हवाले से यह जानकारी दी है। सरकार की ओर से कहा गया है कि वर्ष 2017 में इस क्षेत्र में आतंकवादियों को प्रांत में दाखिल होने और प्रांत में पहले से मौजूद आतंकवादियों को इस क्षेत्र के छोड़ने से रोकने के लिए यह कदम उठाया जाएगा।