वाशिंगटन। एक बेहद जज्बाती पैगाम में ‘‘हर कदम पर’’ अमरीकी अवाम के साथ कदम से कदम मिलाते रहने के वादे के साथ बराक आेबामा ने व्हाइट हाउस को अलविदा किया और जाते जाते लोगों का शुक्रिया अदा किया ।
मैंने अपनी जिंदगी के बदतरीन आर्थिक संकट के दौरान पड़ोसियों और समुदायों को एक दूसरे का ख्याल रखते देखा। मैंने सवालों के जवाब तलाश करते शोकग्रस्त परिवारों के साथ शोक मनाया और चाल्र्सटन चर्च में शांति पाई।
कैपिटोल हिल में अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले आेबामा अमरीका के 45वें राष्ट्रपति के लिए एक अलविदाइ खत छोड़ेंगे।
उन्होंने देशवासियों को संबोधित अपने पत्र में कहा, ‘‘इससे पहले कि मैं हमारे 45वें राष्ट्रपति के लिए अपना पत्र छोड़ूं, मैं 44वें राष्ट्रपति के रूप में आपकी सेवा का शर्फ देने के लिए आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
क्योंकि मैंने इस पद पर रहते हुए अपने कार्यकाल में जो कुछ सीखा, आपसे ही सीखा। आपने मुझे एक बेहतर राष्ट्रपति बनाया और आपने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया।