इंदौर। दिन दहाड़े समीपस्थ महू में डीआईजी दौरे के कुछ ही देर बाद किशनगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारने की घटना का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है और फिलहाल पुलिस को घटना का कारण भी पता नहीं चल पाया है और आरोपी अब तक पुलिस पकड़ से दूर हैं।
बुधवार को पूर्व वेटरनरी कॉलेज के समीप बाइक सवार बदमाशों ने इंदौर की और जा रहे बाइक सवार युवक को गोली मार दी थी। इस मामले में किशनगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है। बताया जा रहा है मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस इसी कड़ी के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने में लगी है।