उत्तराखंड में उड़ान योजना का शुभारंभ आठ अक्तूबर से होने जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह खुलासा किया।
वे डाटकाली मंदिर के पास स्थित डबल लेन सुरंग के उद्घाटन के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आठ अक्तूबर से प्रदेश में उड़ान योजना शुरू हो जाएगी। इसके तहत जौलीग्रांट हवाई अड्डे से एक नौ सीटर विमान पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा।
नागरिक उड्डयन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, उड़ान योजना के तहत देहरादून-पिथौरागढ़ और पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा प्रस्तावित है। योजना के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से सभी तरह की औपचारिकताएं और शर्तें पूरी हो गई हैं। इस रूट पर हैरिटेज एविएशन नौ सीटर विमान के जरिए अपनी सेवाएं देगा। इसमें एक ओर का किराया 1570 रुपये किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal