इन बैंकों से जुड़ी 705 सहकारी समितियों के चार लाख प्रारंभिक सदस्य (किसान) भी कृषि लोन लेनदेन नहीं कर सके। इस कारण बैंक के करीब दस लाख ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी।
राज्य सहकारी बैंक व जिला सहकारी बैंक से प्रदेश में जुड़ी 250 शाखाएं हैं। इन शाखाओं में करीब 12 लाख ग्राहक जुड़े हुए हैं। सहकारी बैंकों से 759 सहकारी समितियां भी जुड़ी हैं। सहकारी बैंकों को एक कंपनी सर्वर की सेवाएं देती है।
इस वहज से बैंक के लाखों ग्राहक परेशान, करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने की आशंका
सर्वर में खराबी के कारण राज्य सहकारी और जिला सहकारी बैंक से जुड़ी 250 शाखाओं करीब 1200 करोड़ का कारोबार प्रभावित हो गया।
सहकारी बैंक की काशीपुर शाखा के पांच बडे़ बकायेदारों को बैंक ने कर्ज चुकाने का अंतिम मौका दिया है। बैंक ने पांचों बकायेदारों के खिलाफ सरफेसी एक्ट के तहत अंतिम नोटिस जारी कर दिया है।