देहरादून। प्रदेश में शुक्रवार से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश से सड़कें जानलेवा बन गयी है। पहाड़ी क्षेत्र में जगह-जगह सड़कों पर मलबा आ गया है जिसके कारण यातायत प्रभावित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सात लोग काल के मुंह में समा गये। उत्तरकाशी जिले में पेड़ गिरने से वहां मौजूद लोगों की मौत हो गई तथा हलद्वानी में बरसाती नाले के उफान में बही बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई रविवार को टिहरी जनपद में सड़क पर चल रही कार पर अचानक मलबा आ जाने से चार लागों की मौके पर ही मौत हो गई।
बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा आने से बंद पड़ा है। जबकि लामबगड़ क्षेत्र में हाईवे खुला है लेकिन पहाड़ से पत्थर टूट कर गिरना खतरे का सबब बना है। चमोली जनपद में दो दर्जन से ज्यादे संपर्क मार्ग मलबा आने से बंद पड़े है। प्रदेश में अभी भी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने 24 घण्टे तक भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है।