मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से पटेल नेता हार्दिक पटेल आज उनके आवास मातोश्री पर मुलाकात करने पहुंचे। दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत हुई।
मुलाकात के बाद पटेल और ठाकरे की संयुक्त प्रेस कांफ्रैस भी आयोजित थी। प्रैस कांफ्रैस में उद्धव ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार हमारे समर्थन के साथ चल रही थी, अब वह नोटिस पीरियड पर है, हमें इस बात का अंदाजा नहीं है कि वह नोटिस पीरियड कब खत्म हो जाए। वहीं उद्धव ने ऐलान किया कि गुजरात में सीएम पद के लिए पटेल उनकी पार्टी का चेहरा होंगे।
बता दें कि इन दिनों शिवसेना के साथ भाजपा के बीच एक कोल्ड वार चल रही है। हाल ही में महाराष्ट्र में बीएमसी चुनावों के लिए शिवसेना भाजपा से अलग हो गई है। दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं।
पटेल भी भाजपा के खिलाफ है। ऐसे में भाजपा के दो विरोधी एक साथ आ रहे हैं। वहीं ठाकरे ने हार्दिक पटेल के बारे में बोलते हुए कहा कि वे काफी समय से मिलना चाह रहे थे, आज अंतत: हम मिल सके। उद्धव ने कहा कि हार्दिक अच्छा काम कर रहे हैं हम उन्हें सपोर्ट करेंगे। शिवसेना जिसे दोस्त बनाता उसकी हमेशा मदद करता है।