नई दिल्ली। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने मंगलवार को एफटीआईएल और कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स-एसएक्स के प्रमोटर जिग्नेश शाह को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने शाह को एमसीएक्स-एसएक्स को एक प्राइवेट स्टॉक एक्सचेंज के तौर पर एक्सटेंशन दिलाने के लिए सेबी से धोखाधड़ी और फैक्ट्स को छिपाकर नॉर्म्स के उल्लंघन का आरोप लगाया है।सीबीआई के स्पोक्सपर्सन आर के गौर ने कहा, ‘सीबीआई ने दो प्राइवेट कंपनियों के एक प्रमोटर को गिरफ्तार किया और उनके मुंबई स्थित नौ परिसरों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया। इनमें ऑफिस और रेसिडेंस दोनों शामिल हैं।’सोर्सेज ने कहा कि सीबीआई ने नौ लोकेशंस पर छापे मारे, जिसमें शाह, एफटीआईएल, एमसीएक्स, सेबी के कई अधिकारियों के प्रेमिसेज शामिल थे।
सेबी के अधिकारियों के खिलाफ भी जांच
सेबी के इन अधिकारियों में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मुरलीधर राव, डीजीएम राजेश दंगेती, एजीएम विशाखा मोरे और सेबी के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जेएन गुप्ता शामिल हैं। इस मामले में दो साल पहले एफआईआर दर्ज की गई थी। एमसीएक्स-एसएक्स ने सेबी के साथ लंबी लड़ाई के बाद 2013 में स्टॉक्स एक्सचेंज के तौर पर काम करना शुरू किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal