नई दिल्ली। एम्स अस्पताल में भर्ती विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का शनिवार को सफलतापूर्वक Kidney transplant किया गया। सुषमा की सर्जरी करीब 5 घंटे तक चली।
इस ट्रांसप्लांट में एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा, वीके बंसल और संदीप अग्रवाल सहित देश के कई जाने-माने सर्जन उपस्थित रहे। सर्जरी शनिवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चली। इसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया।
ट्रांसप्लांट से पहले की जाने वाली सारी मेडिकल प्रक्रियाएं जैसे क्रॉसमैच और कई तरह की रक्त-प्रतिरक्षा जांच पहले ही कर ली गई थी। किडनी देने वाले और लेने वाले दोनों को ही ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया के लिए स्वस्थ पाया गया था। सुषमा को किडनी देने वाला व्यक्ति उनका रिश्तेदार नहीं है।
सुषमा के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए ट्रांसप्लांट सर्जरी करने वाले सर्जनों के अलावा, अन्य विभागों के डॉक्टरों के एक दल का गठन हुआ था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal