अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक के बाद एक दो बम धमाके हुए। बताया जा रहा है कि एक आत्मघाती हमलावर ने रक्षा मंत्रालय के गेट के पास खुद को उड़ा लिया। कुछ लोगों के मारे जाने का अंदेशा भी है। सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए हैं। खबरों के अनुसार काबुल धमाकों में 30 लोगों की मौत हो चुकी है। पहला हमला रक्षा मंत्रालय के पास हुआ, वहीं दूसरा धमाका पीडी2 के पास हुआ। बम धमाके सरकारी कर्मचारियों के दफ्तर से बाहर निकलने के समय हुए। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। इसकी ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर यह धमाके कराए। स्वास्थ्य विभाग ने 24 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।अफगानिस्तान में पिछले 10 दिन में यह तीसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले 25 अगस्त को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान के पास धमाका हुआ था। इसमें दो लोग मारे गए थे। चार दिन पहले एक सितम्बर को चरख जिले में गवर्नर के दफ्तर के पास ब्लास्ट हुआ था। इसमें भी दो लोग मारे गए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal