पाकिस्तान के नए निजाम का जल्द ही ऐलान हो जाएगा. फिलहाल आ रहे रुझानों में क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं. माना जा रहा है कि अब इमरान खान ही पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री होंगे.
इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने की अटकलों के बीच भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर भी नए सिरे से बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों का कहना है कि अब दोनों पड़ोसी मुल्क के संबंध सुधरेंगे. इसकी वजह यह है कि इमरान खान भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सुधारने की पहले भी सार्वजनिक तौर पर वकालत कर चुके हैं.
उन्होंने सात दिसंबर 2012 को एजेंडा आजतक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो 90 दिन के अंदर पाकिस्तान से आतंकवाद का खात्मा कर दिया जाएगा. नए पाकिस्तान में दहशतगर्दी के लिए कोई जगह नहीं होगी. भारत के खिलाफ आतंकवाद के लिए पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह भी कहा, ‘भारत और पाकिस्तान मिलकर कश्मीर समेत सभी आपसी विवादित मुद्दे सुलझा सकते हैं. हालांकि जहां पर आज हिंदुस्तान और पाकिस्तान खड़े हैं. इसको देखते हुए यह कहना कि हम अपने मसले आसानी से हल कर लेंगे, यह भी गलत है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि अगर मेरी पार्टी की सरकार आती है, तो हम इन मसलों को हल कर लेंगे.’
उन्होंने तीन पूर्व विदेश मंत्रियों के हवाले से यह भी दावा किया कि बैक चैनल के जरिए कश्मीर का मसला सुलझने के करीब आ चुका था, लेकिन किसी कारणवश नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि यह मसला हल हो सकता है. इस दौरान उन्होंने यह भी वादा किया था कि उनकी सरकार बनने के बाद मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को भारत के खिलाफ जहर नहीं उगलने दिया जाएगा. दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली के लिए कदम उठाया जाएगा.
जब इमरान खान से पूछा गया कि आप पाकिस्तान से 90 दिन के अंदर आतंकवाद कैसे खत्म करेंगे, तो उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले पाकिस्तान में अमेरिकी दखल खत्म करके लोगों को विश्वास में लेंगे, ताकि आतंकी उनको यह कहकर भड़का न सकें कि पाकिस्तानी सेना अमेरिका की जंग लड़ रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 30 हजार से ज्यादा आतंकी नहीं हैं, जिनको आसानी से खत्म किया जा सकता है.
बहुमत से सिर्फ 16 सीट पीछे इमरान
पाकिस्तान में बुधवार को आम चुनाव के लिए मतदान हुए, जिसके तुरंत बाद ही पूरे देश में वोटों की गिनती शुरू हो गई. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) रुझानों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि, अभी तक पाकिस्तान की हंग असेंबली बनती हुई दिख रही है.
अभी तक आए रुझानों में PTI 121, PML(N) 58, PPP 35 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा 58 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कुल 272 सीटों में 267 सीटों के रुझान अबतक सामने आए हैं. PML(N) के शहबाज शरीफ, PPP के बिलावल भुट्टो, MMA के फजल उर रहमान, जमात ए इस्लामी के सिराज उल हक अपनी-अपनी सीट पर चुनाव हार गए हैं. कुल मिलाकर इमरान की पार्टी बहुमत से सिर्फ 16 सीट पीछे है.