इस्लामाबाद । पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री हफीजुर रहमान ने आज पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और बलूचिस्तान में मानवाधिकारों की स्थिति से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी की आलोचना की । उन्होंने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से संबंधित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की टिप्पणी ‘‘चीन एवं पाकिस्तान के बीच सहयोग को लेकर भारत की बढ़ती हताशा का परिचायक’’ है । रहमान ने दावा किया, ‘‘दक्षिण एशिया, मध्य एशिया और चीन के तीन अरब लोगों को जोड़ने के लिए वन बेल्ट वन रोड (आेबीआेआर) के तहत सीपीईसी की शुरूआत के बाद भारत क्षेत्र में खुद को अलग थलग महसूस कर रहा है ।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर कश्मीर के हालात के कारण दबाव है और ‘‘सीपीईसी के सफल कार्यान्वयन के कारण उनकी बेचैनी बढ़ गई है ।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal