हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है। मामला कुरारा क्षेत्र के एक गांव का है।
कुरारा क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की मंगलवार को घर पर अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर खरौंज गांव का रईस पुत्र गुलमुहम्मद घर में घुसकर लड़की से छेड़खानी करने लगा।
विरोध करने पर उससे दरिंदगी की और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। सूचना पर आई पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। वहीं, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।