पेइचिंग । चीन ने एक नए मिसाइल का टेस्ट किया है, जो एक बार में 10 न्यूक्लियर वॉरहेड्स तक ढो सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। यह एक अहम घटना मानी जा रही है।
द वॉशिंगटन फ्री बीकन की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते महीने DF-5C मिसाइल का टेस्ट किया गया। इसमें 10 मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल रीएंट्री वीइकल्स (MIRV) का इस्तेमाल किया गया है।
एमआईआरवी बलिस्टिक मिसाइलों में इस्तेमाल होने वाला एक ऐसा सिंगल सिस्टम है, जिसमें कई वॉरहेड्स होते हैं। ये वॉरहेड्स लक्ष्यों के समूह में से हर को अलग-अलग निशाना बनाने में सक्षम होते हैं। वहीं, पारंपरिक वॉरहेड सिर्फ एक लक्ष्य को निशाना बना सकता है।
मिसाइल टेस्ट की रिपोर्ट में दो अधिकारियों ने कहा है कि इस बारे में अमेरिका को जानकारी है और यूएस इंटेलिजेंस एजेंसियों के लोग नजदीक से पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, DF-5C या डॉन्गफेंग-5C मिसाइल का परीक्षण चीन के शान्शी प्रांत स्थित ताइयुएन स्पेस लॉन्च सेंटर से किया गया। मिसाइल पश्चिमी चीन के एक रेगिस्तान में जाकर गिरा। यह मिसाइल अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल डीएफ-5 का ही नया वर्जन है। डीएफ-5 को 80 के दशक में ही चीन की सेना में शामिल कर लिया गया था।
रिपोर्ट में पेंटागन के प्रवक्ता कमांडर गैरी रॉस के हवाले से कहा गया है, ‘डिफेंस डिपार्टमेंट नियमित तौर पर चीनी सेना से जुड़े घटनाक्रमों और पीएलए को लेकर हमारे डिफेंस प्लान से जुड़े मामलों पर नजर रखता है।’
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal