वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रसार जारी है। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच एक मंच पर भाषण के दौरान अचानक डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन की जुबान फिसल गई और उन्होने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प को अपना पति कह डाला। हालांकि उन्होंने तुरंत बात को संभाल लिया।
हिलेरी वॉशिंगटन में एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स एंड नेशनल एसोसिएशन ऑफ हिस्पैनिक जर्नलिस्ट्स के फोरम में भाषण दे रहीं थीं। इसी दौरान उन्होंने कहा मुझे कि उम्मीद है कि आप मुझे अपने हसबैं…से तुलना न करेंगे। हसबैंड शब्द आधा ही बोल पाईं तब तक उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा कि उनकी तुलना उनके प्रतिद्वंद्वी से न की जाए। हिलेरी जानतीं थीं कि उनसे गलती हो गई है। इसीलिए उन्होंने एक मुस्कुराहट के साथ मामला खत्म करने की कोशिश की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal