Sunday , November 24 2024

जन्माष्टमी के पूर्व 22 अगस्त से शुरू होंगी बीएड की परीक्षाएं 

imagesलखनऊ। लंबे इंतजार के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जारी हुए बीएड द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा की तिथि को दो दिन के आगे बढ़ा दिया है। पहले यह परीक्षा 20 अगस्त से शुरू होकर 29 अगस्त तक होना था। अब यह परीक्षा 22 अगस्त से शुरू होकर दो सितंबर तक चलेगी। इसके साथ ही परीक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम में भी परिर्वतन किया है। लविवि व सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों में तीन हजार से अधिक बीएड छात्र अध्ययनरत हैं। इन स्टूडेंट्स का दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर में आयोजित हुई पर रिजल्ट जुलाई में आया। ऐसे में दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा जो मई-जून तक हो जाना चाहिए था। दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी होने के दो माह बाद भी परीक्षा तिथि का कहीं कुछ नहीं पता है। ऐसे में तीसरे सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी तरह से ठप है। जब तक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा नहीं होती और रिजल्ट नहीं जारी होता, छात्रों को तीसरे सेमेस्टर में प्रमोट दिया जा सकता है।

कार्यक्रम तिथि पेपर का नाम

22 अगस्त पेपर प्रथम और द्वितीय ग्रुप प्रथम-

  1. विज्ञान 2. वणिज्य

24 अगस्त पेपर प्रथम और द्वितीय ग्रुप द्वितीय  –

  1. बायोलॉजी 2. गणित 3. गृहविज्ञान 26 अगस्त पेपर प्रथम और द्वितीय ग्रुप 1. इतिहास 2. सिविक्स 3. जियोग्राफी 4. इकोनॉमिक्स

29 अगस्त पेपर तृतीय – चाइल्ड एडं एडोलेंसेंट डेवलपमेंट

31 अगस्त पेपर चतुर्थ ऑप्शल पेपर –

  1. इंवायरमेंट एजुकेशन 2. कम्प्यूटर शिक्षा 3. तकनीकि प्रिपेटिवस ऑफ शिक्षा

2 सितंबर ग्रुप तृतीय का पेपर प्रथम और द्वितीय

  1. हिंदी 2. इंग्लिश 3. संस्कृत ।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com