लखनऊ। रोडवेज कर्मचारी ड्यूटी के समय जीन्स -टीशर्ट पहनकर दफ्तर नहीं आएंगे। ड्यूटी अवधि में वे फॉर्मल ड्रेस पहनकर ही कार्य करेंगे। परिचालक बस संचालन के समय जीन्स टीशर्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। अगर वे ऐसा करते हैं तो उन पर कार्रवाई भी हो सकती है।
कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने एक फरमान जारी किया है, इसके तहत ड्यूटी के समय कर्मचारी सिफ पैंट शर्ट ही पहनें। जींस बगैरह के इस्तेमाल से बचें। दरअसल, एआरएम ने यह निर्णय हाल ही में सुल्तानपुर के एक अधिकारी द्वारा कर्मचारियों के दफ्तर में जींस व टी शर्ट पहनने पर पाबंदी लगाकर फॉर्मल ड्रेस पहनकर ही आने के आदेश से प्रभावित होकर लिया है। कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमर नाथ सहाय ने बताया कि कैसरबाग डिपो के सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ड्यूटी के दौरान दफ्तर में जीन्स टीशर्ट पहनकर आने के बजाय फॉर्मल डे्रस में ही आएं। इसके अलावा बस पर परिचालक भी औपचारिक पहनावे में ही रहें। उन्होंने बताया कि परिचालकों को भविष्य में ड्रेस भी उपलब्ध कराई जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal