
नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुटी झारखंड सरकार ने अब बड़े नक्सल नेताओं पर ईनाम बढ़ाने की तैयारी भी कर ली है। इसी कड़ी में एमसीसीआई के पोलित ब्यूरो के चुनिंदा सदस्यों पर घोषित ईनाम को पांच करोड़ करने की तैयारी है।
इस संबंध में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच बातचीत जारी है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार राज्य के डीजीपी डीके पांडेय ने इसके लिए प्रदेश सरकार से सिफारिश की है।
बता दें कि राज्य में फिलहाल माओवादी पोलित ब्यूरो के चार सक्रिय सदस्य हैं। बताया जाता है कि पोलित ब्यूरो के कुल सदस्यों की संख्या 22 के करीब है। ऐसे में राज्य सरकार की मंशा चारों सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में राज्य की पुलिस ने नक्सली कमांडर बड़ा विकास का आत्मसमर्पण कराया है। जिसके बाद से पुलिस के हौसले काफी बढ़े हुए हैं। पुलिस की मंशा बड़े नेताओं को आत्मसमर्पण कराने या उन्हें गिरफ्तार करने की है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal