मथुरा की सांसद हेमा मालिनी का गोद लिया आदर्श ग्राम रावल, देश का पहला डिजिटल इंडिया से जुड़ने वाला गांव बन गया है। हेमा मालिनी ने नवनिर्मित कम्युनिटी हॉल में निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।
सांसद ने जताई ख़ुशी
प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए स्थानीय सांसद हेमा मालिनी ने कहा, ‘मैं आज बहुत खुश हूं कि मेरा गोद लिया हुआ आदर्श गांव देश का ऐसा पहला आदर्श ग्राम बना है जिसमें डिजिटल इंडिया के अंतर्गत सभी ग्रामीणों को कंप्यूटर और इंटरनेट का प्रशिक्षण देने की पहल की गई।’
प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी दी
समारोह में उपस्थित गांव के सभी युवा छात्र-छात्राओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों एवं बुजुर्गों को कंप्यूटर, मोबाइल फोन एवं इंटरनेट की जानकारी और उससे होने वाले लाभों के बारे में कल्पना गर्ग ने प्रोजेक्टर पर लाइव वीडियो और ग्राफ़िक्स के माध्यम से समझाया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal