
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चढ्डा नारा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जूरी का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हैं। माराकेश अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा रह चुकीं ऋचा ने अपने बयान में कहा ”मैं जूरी का हिस्सा बनकर नारा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जाने को उत्साहित हूं। यह बड़े सम्मान की बात है, क्योंकि मुझे नाओमी कवासे (महोत्सव की निदेशक) ने बुलाया है। मैं पिछले साल माराकेश के दौरान उनकी दोस्त बन गई थी।”
ऋचा कहती हैं कि नाओमी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माता हैं। नारा जैसे खूबसूरत ऐतिहासिक शहर में वह पहली बार जा रही हैं। ऋचा के अनुसार, इस विलक्षण शहर को देखने के अलावा ढेर सारी फिल्में देखना मजेदार रहेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal