3700 करोड़ की आनलाइन ठगी के आरोपी अभिनव मित्तल की संपत्ति दिल्ली एनसीआर ही नहीं अंडमान निकोबार तक फैली हुई है. तीन महीने पहले ही अभिनव ने अंडमान में पैसा लगाना शुरू किया था. एसटीएफ भी अभी तक दिल्ली एनसीआर में अभिनव की सिर्फ पांच प्रतिशत संपत्ति का ही पता लगा पाई है. जांच टीम से जुड़े सूत्रों की मानें तो अभिनव की आॅॅनलाइन ठगी का पैसा अलग-अलग संपत्तियों में लगे होने की जानकारी सामने आ रही है.
न्यूज 18 हिन्दी डॉट कॉम की टीम अभिनव मित्तल के कस्बे पिलखुवा, हापुड़ पहुंची तो कई चैंकाने वाली जानकारियां समाने आईं. पड़ताल के दौरान पता चला कि अभिनव मित्तल ने अंडमान निकोबार में भी आॅनलाइन कमाई की बड़ी रकम निवेश की है. पिछले दो-तीन महीने से अभिनव लगातार कई बार अंडमान निकोबार की यात्रा भी कर चुका है. सूत्रों की मानें तो अभिनव ने वहां होटल और रिसोर्ट के बिजनेस में पैसा लगाया है. कई फर्म हाउस की खरीद-फरोख्त की बात भी सामने आ रही है.
वहीं एसटीएफ से जुड़े सूत्रों की मानें तो तीन से चार दिन की जांच-पड़़ताल में दिल्ली एनसीआर से जुड़ी सिर्फ पांच प्रतिशत ही संपत्ति सामने आई है. ये सभी संपत्ति अभिनव, उसके परिवार और संबंधियों के नाम से है. जांच जारी है. कानपुर में भी कई संपत्ति अभनिव की ससुराल वालों के नाम से होने की बात आई है. सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान जो कनेक्शन सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक दिल्ली एनसीआर के बाहर भी बड़ी संख्या में संपत्ति हो सकती है. कई और दूसरे बैंकों में भी अभिनव के अकांउट होने की जानकारी सामने आ रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन बरामद हुए 500 करोड़ रुपये से कई गुना अधिक रकम और सामने आ सकती है.