वाशिंगटन । अपनी कथित ‘मुस्लिम प्रतिबंध’ वाली नीति को लेकर राजनीतिक विरोधियों के निशाने पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि उनका प्रशासन अमेरिका में धार्मिक आजादी की रक्षा के लिए हर जरुरी कदम उठाएगा।
ट्रंप ने वार्षिक ‘नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट’ को अपने अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं आज अमेरिकी लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा प्रशासन हमारी जमीन पर धार्मिक स्वतंत्रका की रक्षा के लिए सबकुछ करेगा।
उन्होंने कहा, अमेरिका को हमेशा एक सहिष्णु समाज रहना है जहां सभी लोगों का सम्मान हो और जहां हमारे नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें।” आतंकवाद को धार्मिक स्वतंत्रता के लिए बुनियादी खतरा करार देते हुए ट्रंप ने कहा, इसे रोका जाना चाहिए और यह रोका जाएगा।
यह थोडे समय के लिए अच्छा नहीं लगेगा। पर इसे रोक जाएगा।” ट्रंप ने कहा कि आने वाले दिनों में उनका प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए एक व्यवस्था विकसित करेगा कि अमेरिका में दाखिल होने वाले लोग धार्मिक एवं निजी आजादी के अमेरिकी मूल्यों को अपनाएं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal