जमुई। बिहार में नक्सल प्रभावित जमुई जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव में गत रात्रि में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन में आग लगा दी । प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात्रि में करीब 15-20 की संख्या में वर्दीधारी नक्सली आये और नैयाडीह विद्यालय के पास खड़ी जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया । सूत्र बताते है कि उक्त आगजनी के वारदात के पीछे सड़क निर्माण कार्य करवा रहे संवेदक से मोटी लेवी की वसूली किये जाने के मामले से जुड़ी है। चरकापत्थर पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है। वही दूसरी तरफ नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान को सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन की टीम के साथ जिले के नक्सल अभियान के एएसपी, डीएन पांडेय ने तेज कर दी है ।