नई दिल्ली। देशभर में बच्चों को तंबाकू या ड्रग्स के प्रभाव से बचाने के लिए नेशनल ऐक्शन प्लान बनाया जाना है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है।
कोर्ट ने कहा है कि ये प्लान 6 माह में बन जाए। और 4 माह में देश के सभी स्कूलों में सर्वे हो कि बच्चों में ड्रग्स को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाने होंग। इसके बाद नेशनल डाटा बेस बनाया जाए।
सभी स्कूलों में ड्रग्स की जानकारी को पाठ्यक्रम में भी शामिल किए जाए। सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश बचपन बचाओ आंदोलन की याचिका पर दिया है।देश के करोड़ों बच्चे नशे का शिकार हैं और सरकार इसे लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है।
केंद्र सरकार के ही मंत्रालय के नेशनल फ़ैमिली हेल्थ सर्वे की 2005-06 की रिपोर्ट के मुताबिक़ देश भर में 15 से 18 साल की उम्र के क़रीब 12.5 करोड़ बच्चे हैं। इन बच्चों में 4 करोड़ बच्चे तंबाकू, शराब या किसी ड्रग्स की आदत के शिकार है।
सर्वे के मुताबिक़ 28.6 फ़ीसदी लड़के जबकि 5 फ़ीसदी लड़कियां किसी न किसी नशे के शिकार हैं। बच्चों में नशे की पहुंच को रोकने के लिये दाख़िल जनहित याचिका पर कोर्ट ने नेशनल पॉलिसी ऑफ़ ड्रग्स डिमांड रिडक्शन पॉलिसी 6 माह के अंदर बनाने को कहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal