पहाड़ों पर लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। सोमवार सुबह करीब सवा सात बजे हल्द्वानी चोरगलिया के बीच उफान पर आए बरसाती असनी नाले में 28 सीटर बस बहने लगी। इस दौरान यात्रियों को किसी तरह बचाया गया।
बताया गया कि रोडवेज की एक बस हल्द्वानी से टनकपुर जा रही थी। बस यात्रियों से भरी हुई थी। रास्ते में चोरगलिया के बीच बरसाती असनी नाला उफान पर था। पुलिस और लोगों के मना करने के बावजूद नशे में धुत चालक ने बस को बरसाती नाले में उतरा दी।
इस दौरान बस तेज बहाव में बहने लगी। इस पर नाले के किनारे सुरक्षा के लिए खड़े पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बस में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। इसके बाद बस नाले में बह गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक असनी नाले में भारी बारिश के बाद नाला एकाएक उफान पर आ गया। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।