वाशिंगटन। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुअल सैनतोस ने इससे मिली धनराशि को देश में पिछले 52 वर्षों से चल रहे गृहयुद्ध के दौरान पीड़ितों को दान करने की घोषणा की है।
सैनतोस को यह पुरस्कार देश में पिछले 52 वर्षों से चल रहे गृहयुद्ध को खत्म कर शांति समझौते कराने के प्रयासों के तहत दिया गया था। इस समझौते के कुछ दिनों बाद ही कोलंबियाई मतदाताओं ने रायशुमारी के माध्यम से इसे नकार दिया।
सैनतोस ने कहा, कल रात, मैं अपने परिवार से मिला और नोबेल पुरस्कार से मिली 9 लाख 25 हजार डॉलर की धनराशि को पीड़ितों के बीच दान करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा था कि यह पुरस्कार संघर्ष के सभी पीड़ितों को समर्पित है।
कोलंबिया में इस संघर्ष के दौरान दो लाख 60 हजार लोगों की मौत हो गयी थी और 60 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो गये थे।