भुवनेश्रर। नयागढ जिले के इटामाटी गांव के तंतीसाही में पटाखों की फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को आग लग जाने के कारण छह लोगों की मौत हो गई है।
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुःख व्यक्त करने के साथ-साथ मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने इस दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज निशुल्क कराने के लिए निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम को इस फैक्ट्री में आग लग गई थी। इस कारण घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा अनेक घायल हो गये। घायलों को नयागड जिला मुख्यालय अस्पताल व कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल शाम से अब तक और पांच लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal