नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पांच देशों के राजदूतों जिसमे फिनलैंड, स्विट्जरलैंड, ग्वाटेमाला, अर्जेंटीना और श्रीलंका शामिल है। उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपने परिचय पत्र सौंपे हैं।
इन्होने सौंपे ‘परिचय पत्र’ –
- फिनलैंड की राजदूत नीना वासकुनलाहटी
- स्विट्जरलैंड के राजदूत एंड्रेरस बौम
- ग्वाटेमाला के राजदूत गियोवन्नी कैस्टिलो
- अर्जेंटीना की मारिया क्रिस्टीना उएल्टस्च
- श्रीलंका की उच्चायुक्त चित्रांगनी वागीश्वेरा।