इस्लामाबाद। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुकी पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की मुल्तान में हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि हत्यारा उनका खुद का भाई है। पुलिस ने आज बताया कि 26 वर्षीय अभिनेत्री और मॉडल की हत्या कल रात को मुल्तान में की गई। उसकी हत्या उसके भाई वसीम ने की है जो कि घटना के बाद से फरार है। जिला पुलिस प्रमुख अजहर अकरम ने बताया, ‘‘उसकी मौत गला घोंटने से हुई है। यह झूठी शान की खातिर की गई हत्या का मामला लगता है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।’’
बता दें कि तीन सप्ताह पहले कंदील ने गृह मंत्री, फेडरल इन्वेस्टिगेशन अथॉरिटी (एफआईए) के महानिदेशक और इस्लामाबाद के वरिष्ठ अधीक्षक को पत्र लिखकर सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा था। गौरतलब है कि क्रिकेट के वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट से पहले कंदील ने ऐलान किया था कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो वो स्ट्रिप डांस करेंगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal