Monday , November 11 2024

प्रभारी मंत्री ने विद्यार्थियों को बांटे स्मार्ट फोन

arayaधार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। डिजिटल इंडिया के माध्यम से भी विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यार्थी स्मार्ट फोन का प्रयोग करके अब किसी से पीछे नहीं रहे यह मंशा सरकार की रही है। अब विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है कि वे मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। साथ ही जिस तरह से बेटियां दुनिया में नाम उंचा कर रही है वैसी हमारी बेटियां भी पढ़ाई करके नाम कमाएं।यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री व मध्यप्रदेश शासन के पशु पालन विभाग, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग व पर्यावरण विभाग के मंत्री अन्तर सिंह आर्य ने बुधवार को स्मार्ट फोन वितरण समारोह में कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पिछले दस साल से भी अधिक समय से बच्चों को स्कूल लाने की कवायद कर रही है। इसके लिए स्कूल चलें अभियान चलाया जा रहा है। आज स्थिति यह है कि स्कूलों में जगह कम पड़ रही है और नए स्कूल भवन बनाना पड़ रहे हैं। एक समय ऐसा था जब स्कूलों में दस-दस से बच्चे ज्यादा नहीं होते थे और ज्यादातर स्कूल खाली ही पड़े रहते थे, लेकिन अब स्थिति बदली है। शहर हो या गांव सभी दूर शिक्षा का महत्व बढ़ा है। इससे रोजगार प्राप्ति में भी आसानी हुई है।सितंबर में देंगे साइकिलप्रभारी मंत्री ने कहा कि अभी मैं स्मार्ट फोन बॉंट रहा हूं। अगले माह मुख्यमंत्री द्वारा लिए निर्णय अनुसार साइकिल वितरण होगी। मुख्यमंत्री को यह जानकारी मिल रही थी कि बेटियों को जो साइकिल की राशि दी जा रही है उससे वे साइकिल नहीं ले पा रही हैं। इसलिए साइकिल बॉंटने की पहल होने जा रही है। साइकिल वितरण के साथ-साथ यूनिफार्म, किताब से लेकर मध्यान्ह भोजन आदि सभी सुविधाएं शासन से दी जा रही हैं।स्मार्ट फोन का सदुपयोग करेंप्रभारी मंत्री ने कहा कि स्मार्ट फोन का उपयोग करके अंचल के विद्यार्थी आगे बढ़ें। विभाग द्वारा जो सुविधाएं हैं उनका लाभ लिया जाए। मोबाइल का सदुपयोग करें। उन्होंने आदिवासी बोली में कहा कि वारलु पढ़ाई करें और मुख्यमंत्री की मंशानुसार उच्च शिक्षा प्राप्त करें। पढ़ाई के माध्यम से देश-विदेश में अपना नाम रोशन करें। इन तमाम सुविधाओं के बाद भी विद्यार्थियों को यदि कहीं कोई परेशानी हो तो उसके लिए विधायक, सांसद से संवाद करे, उन्हें अपनी समस्या बताएं। प्रभारी मंत्री के तौर पर मुझे भी समस्या बता सकते हैं। निश्चित रूप से मैं आपकी समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचाउंगा और उन्हें हल करवाया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com