नई दिल्ली । भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 3.513 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अब यह बढ़कर 371.279 अरब डॉलर हो गया है, जो कि इसका अब तक का उच्च स्तर है। यह आंकड़ा बीते 9 सितंबर को समाप्त हुए हफ्ते के बाद सामने आया है। आपको बता दें कि आरबीआई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबित इससे पहले के हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 98.95 करोड़ डॉलर बढ़कर 367.76 अरब डॉलर हो गया था। गौरतलब है कि भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार इजाफा हो रहा है।आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल ने भी पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नीति (मुद्रा भंडार को बढ़ाने की) को कायम रखा है। आपको बता दें कि अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान रघुराम राजन ने देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 92 अरब डॉलर की नई राशि जोड़ी थी। बहरहाल देश का मौजूदा विदेशी मुद्रा भिंडार अगले 13 महीने के आयात को जारी रखने के लिए पर्याप्त है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal