: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भोपाल, 25 सितंबर को होने वाली कंप्यूटर आधारित लेवल 1 (CEN 02/2018) ग्रुप डी परीक्षा को स्थगित कर दिया है. परीक्षा स्थगित करने के कारणों का खुलासा अब तक नहीं किया गया है. हालांकि कुछ क्षेत्रीय सूत्रों का कहना है कि 25 सितंबर को ही भाजपा कार्यकर्ताओं की होने वाली कांफ्रेंस के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
rbbpl.nic.in पर रेलवे बोर्ड भोपाल ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवारों को मेसेज के जरिये इसकी जानकारी भेज दी गई है. हालांकि अब तक परीक्षा की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है, पर ऐसा माना जा रहा है कि अब यह परीक्षा 16 अक्टूबर, 2018 के बाद ही नई तारीख पर होगी. उम्मीदवारों को जल्द ही SMS के जरिये नई तारीख की सूचना दे दी जाएगी.
RRB Group C ALP, Technician exam 2018: indianrailways.gov.in पर आज रिलीज होगा ऑब्जेक्शन ट्रैकर
एक अन्य नोटिफिकेशन में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कहा है कि रेलवे भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार फेक वीडियोज से सावधान रहें, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलाया जा रहा है. दरअसल, वायरल हो रहे एक वीडियो में यह दिखाया गया है कि बिहार के एक परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार आसानी से इधर उधर घूम रहे हैं. रेलवे ने अधिकारिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि यह वीडियो फेक है और यह रेलवे बोर्ड का परीक्षा केंद्र नहीं है.
बता दें कि ग्रुप डी में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तीन स्टेज से गुजरना होगा. पहले स्टेज में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, इसमें क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal