काहिरा। मध्य सिनाई में आतंकियों ने पुलिस के वाहन पर गोलीबारी कर दी, जिसके कारण पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने कल रात पुलिस के वाहन को अल-हसन मार्ग पर रोका और उनपर हमला कर वे वहां से फरार हो गए।पुलिसकर्मी छुट्टियों से लौट रहे थे। अभी तक किसी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल करने वाली वर्ष 2011 की क्रांति के बाद से ही मिस्र में कई आतंकी हमले हुए हैं।