Tuesday , January 7 2025

मुख्यमंत्री बोले, कानून व्यवस्था पर शिकायत मिली तो अधिकारियों की खैर नहीं

 

akhiलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सूबे के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों की क्लास ली। बैठक के दौरान उन्होंने शीर्ष अधिकारियों से कहा कि कानून-व्यवस्था के मसले पर अब कोई भी शिकायत मिली तो सम्बंधित अधिकारियों की खैर नहीं।
विधान भवन के तिलक हाल में सभी जिलों से आये जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। लापरवाही पर अफसरों को दंडित किया जायेगा।

डायल-100 योजना प्रदेश के लिए सक्सेज़ स्टोरी सिद्ध होगी
अखिलेश यादव ने कहा कि डायल-100 योजना प्रदेश के लिए सक्सेज़ स्टोरी सिद्ध होगी। इस व्यवस्था के लागू होने से पुलिस के मौके पर न पहुंचने, एफआईआर दर्ज न करने तथा जनता से अच्छा व्यवहार न करने की शिकायत का समाधान करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि डायल-100 के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस को शहरी क्षेत्रों में 15 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम 20 मिनट में मौके पर पहुंचना होगा। इस योजना के लिए आवश्यक प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही, पुलिस बल को पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com