जम्मू । पाकिस्तान द्वारा मेंढर और राजौरी में की जा रही भारी गोलीबारी के बाद सीमांत स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
एसडीएम मेंढर ठाकुर सिंह ने दरलगून क्लसटर के तहत सभी स्कूलों को फिलहाल बंद कर देने का आदेश जारी किया है।
उन्होंने बहरूटी, स्वाला, पनजी, दरहाटी, बसूनी, सूनी, पतरी के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। साथी ही निजी स्कूलों के टी1 टेस्ट भी फिलहाल स्थगित करने को कहा है।
बताते चले कि पाकिस्तान इन क्षेत्रों में भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलीबारी कर रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal