यमन में सउदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राजधानी सना में कई महीनों बाद फिर से हवाई हमले शुरू किए हैं ।इन हमलों के बाद सना में हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा है । सउदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रवक्ता ने कहा है कि हमलों के निशाने पर सभी सैनिक ठिकाने थे लेकिन यमन से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक इन हमलों में कम से कम 15 नागिरकों की मौत हो गई है । मरने वालों में पश्चिमी सना की एक फूड फैक्ट्री में काम करने वाली ज़्यादातर महिलाएं हैं। संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से हुआ युद्धविराम पिछले सप्ताहांत हुए इन हमलों के बाद ख़त्म हो गया.यमन में हूथी विद्रोहियों और सेना के बीच संघर्ष जारी है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal